
8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी ABCD 3, ये होंगे स्टारकास्ट, इतनी मिलेगी फीस

मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी 3 जो कि इस सीरीज की तीसरी पार्ट है । अगले साल 8 नवंबर 2019 को थिएटर्स में आपको देखने को मिल जाएगी जिसके लिए स्टारकास्ट भी फिक्स हो गई है ।
लीडिंग स्टार कास्ट

फिल्म एबीसीडी 3 में आप शायद श्रद्धा कपूर को मिस कर सकते हैं क्योंकि उनकी जगह पर कैटरीना कैफ को लिया गया है फिल्म में वरुण धवन और कैटरीना कैफ लीड रोल में रहेंगे और दोनों ही एक इंटरनेशनल डांसर का किरदार निभाएंगे ।
यह लोग भी होंगे शामिल

चूंकि एबीसीडी 3 डांसिंग पर बेस्ट फिल्म होगी और इसलिए उस फिल्म में आपको इंडिया के टॉप डांसर भी देखने को मिलेंगे । इसके पहले पार्ट एबीसीडी 2 के जैसे ही इस पार्ट में भी आपको राघव जुयाल, धर्मेश और पुनीत पाठक की मस्ती देखने को मिल जाएगी ।
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर
इसके सारे पार्ट की तरह इस पार्ट को भी प्रभु देवा ही डायरेक्ट करेंगे और कोरियोग्राफर का जिम्मा प्रभु देवा के साथ साथ रेमो डिसूजा पर भी रहेगी और इंडिया के सबसे बड़े म्यूजिक कंपनी टी सीरीज की भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे ।
वरुण कैटरीना की भूमिका

सबसे अलग बात
इस फिल्म के लिए सबसे अलग बात यह होगी कि इसे सीधे 4D में बनाया जाएगा और आज तक इंडिया में ऐसा कभी नहीं हुआ है। इससे पहले कोई भी इंडियन मूवी 4D में नहीं बनाई गई है ।
वरुण धवन की फीस

फिल्म में वरुण धवन 1 लीड एक्टर होंगे । मशहूर वेबसाइट टाइम्स ऑफ के मुताबिक वरुण धवन को इस फिल्म के लिए 21 करोड रुपए की फीस मिलेगी और फ़िल्म में गाने रहेंगे तथा फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगी और 8 नवंबर 2019 को यह फिल्म थिएटर्स में धमाल मचा दी नजर आएगी ।